कम्प्यूटर की सारी जानकारी बस एक क्लिक से जाने
प्रिय पाठकों माई कम्प्यूटर पर राइट क्लिक कर प्रोपर्टी में जाकर कम्प्यूटर की इनफॉरमेशन लेना एक साधारण सा तरीका है जिसमें हमें सारी जानकारी प्राप्त भी नहीं हो पाती,
लेकिन आज की ये ट्रिक बहुत ही आसान है । आज की ट्रिक को अपनाने के लिए आपको सबसे पहले स्टार्ट में जाकर रन पर क्लिक करना है और उसमें msinfo32 टाइप करके एन्टर बटन दबाना है बस ऐसा करते ही आपके कम्प्यूटर की सारी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी।