जैसा की आप सभी जानतें हैं भारतीय बाजार में मुख्यतः आने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन्स ड्यूल सिमवाले होतें हैं। ऐसे में अलग-अलग लोगों का अलग-अलग कारण होते हैं। कुछ जिनका दो राज्यों में आना जाना होता है, तो कुछ डेटा के लिए अलग और कॉल के लिए अलग सिम रखतें हैं। तो कुछ इसे पर्सनल और प्रोफेशनल के आधार पर बाँट देतें हैं।
कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन जरुरत सबकी एक ही है सभी अपने दोनों नम्बरों से व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करना चाहतीं हैं, तो इसमें हम आप की मदद करतें हैं। ये बेहद सरल प्रक्रिया है बस हमारे बताये हुए स्टेप्स फॉलो करें
एक ही फ़ोन में दो WhatsApp नम्बर चलाने की ट्रिक
1. PARALLEL SPACE नाम के इस एप्प को डाउनलोड कर लें
पैरलेल स्पेस डाउनलोड करने के लिए यंहा क्लिक करे
आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है !
2. अब एप्प को लांच कीजिये और + के चिन्ह पर क्लिक कीजिये।
3. अब दिख रही लिस्ट में से व्हाट्सएप्प को चुन लें।
5. तो अब आपके पास दो व्हाट्सएप्प अकाउंट हो गए है और वो भी एक ही फ़ोन में। एक जो आपके पास पहले से मौजूद था और दूसरा जो आपने पैरलेल स्पेस की मदद से बनाया।
6. सुविधा के लिए सेटिंग में जा के स्वैप टू पैरलेल स्पेस को ऑन कर दें।
ऐसा कर के न सिर्फ व्हाट्सएप्प बल्कि अपनी सभी जरुरत के सोशल एप्प्स का आप दो-दो अकाउंट बना सकतें हैं।
आशा करता हूँ की ये टिप्स आपको पसंद आये होंगे।